इकामा से जुड़ी कुछ अहम जानकारी जानना आपके लिए बेहद जरुरी है.

अगर आप प्रवासी कामगार हैं तो इकामा से जुड़ी कुछ अहम जानकारी जानना आपके लिए बेहद जरुरी है। अगर आपका इकामा कुछ महीनों या सालों से किसी भी कारण सस्पेंड हो गया है और आपके स्पॉन्सर ने भी renew करने से मना कर दिया है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है।

कामगार ही उठाता है यह सब शुल्क

बता दें कि कई लोग ऐसा सोचते हैं कि बीते महीनों का शुल्क नया स्पॉन्सर ही भर देगा। लेकिन ऐसा नहीं होता है। सऊदी के ministry of human resourses and social development ने बताया है कि नए कामगार को ही अपने इकामा फी, वर्क परमिट फी या इनके रिन्यूअल का खर्चा उठाना पड़ता है। यहां तक कि इसमें हुई देरी का जुर्माना भी कामगार ही भरता है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment