सऊदी में में रहने वाले प्रवासियों को अपना iqama समय समय पर रिन्यू जरूर कराना चाहिए। एक्सपायर होने के बाद प्रवासी पर जुर्माना लगाया जाता है। प्रवासियों को इमिग्रेशन नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
3 दिन के अंदर रिन्यूअल पर नहीं लगाया जाएगा जुर्माना
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर इकामा को एक्सपायरी के 3 दिन के अंदर रिन्यू कर लिया जाता है तो किसी तरह की पेनाल्टी नहीं लगाई जाती है। इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर आपका इकामा एक्सपायर हो गया है तो 3 दिन के अंदर ही रिन्यूअल जरूर करें।
एक्सपायरी के बाद रिन्यूअल करने पर लगेगा जुर्माना
सऊदी में iqama के एक्सपायर होने के बाद 500 Saudi Riyals का जुर्माना लगाया जाएगा। इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि पहली बार रिन्यूअल में देरी पर 500 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा लेकिन दूसरी बार कोई देरी करता है तो उसपर 1000 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा।