रमजान के लिए नए टाइमिंग की हुई घोषणा
सऊदी में रमजान के दौरान अपडेटेड वर्किंग आवर्स की घोषणा की गई है। General Directorate of Passports (Jawazat) ने यह घोषणा करते हुए बताया है कि पासपोर्ट डिपार्टमेंट और उसके ब्रांचेस में चुनिंदा समय के लिए काम होगा। रमजान के दौरान उसी समय में काम होगा।
यह होगा समय
पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने अपने बयान में बताया है कि रियाद के Al-Rimal district में जवाजात डिपार्टमेंट में रविवार से गुरुवार 10 AM से लेकर 3 PM तक काम होगा। इसके बाद 9 PM से लेकर 1 AM तक हर सप्ताह काम होगा। इसके बाद Al-Kharj governorate में Roshan Mall में रविवार से गुरुवार 9 PM से लेकर 1 AM तक काम होगा।
इसके बाद Jeddah Governorate के Serafi Mall passports division और Tahlia Mall passports division में रविवार से गुरुवार से लेकर 10 AM से लेकर 3 PM तक काम होगा।
ऑनलाइन भी करा सकते हैं काम
आप अपने काम के लिए आंतरिक मंत्रालय के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी सहारा ले सकते हैं। जैसे कि Absher Individuals, Absher Business, और Muqeem website की मदद अपने काम के लिए कर सकते हैं। यहां से आसानी से आप अपना काम कर सकते हैं, आपको हेडक्वेटर्स नहीं जाना होगा।