सऊदी से exit और re-entry visa को बढ़ाने को लेकर अहम जानकारी। Jawazat ने बताया आखिर क्यों नहीं बढ़ाया जा सकता इन वीजा की वैधता?

सऊदी जाने का इंतजार कर रहे प्रवासियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।

सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि exit और re-entry visa को नहीं बढ़ाया जा सकता है क्योंकि identity period 90 दिन से कम है।

exit और re-entry visa बढ़ाने के लिए (iqama) को रिन्यू करने की जरुरत पड़ती है

यह बताया गया है कि exit और re-entry visa बढ़ाने के लिए (iqama) को रिन्यू करने की जरुरत पड़ती है। इसे Absher platform के जरिए electronically रिन्यू किया जाता है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.