सऊदी अरब के जावज़त कार्यालय ने कहा है कि सऊदी अरब को री एंट्री परमिट पर देश छोड़ने वाले अगर तय समय सीमा के अंदर नहीं लौटते हैं तो उन्हें 3 साल की अवधि के लिए वापस आने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. हालांकि अगर कामगार अपने मुख्य नियोक्ता के पास वापस आना चाहे तो वह संभव है.
लेकिन आप ध्यान दें कि लॉकडाउन के वजह से लगे गए यात्रा प्रतिबंध के कारण अगर कोई भी प्रवासी तय समय सीमा के अंदर वापस नहीं आ पा रहा है तो उसके ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं होगी. उसका भी एंट्री परमिट वैध माना जाएगा और इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय उड्डयन मंत्रालय के द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के घोषणा के बाद ही रीएंट्री लेने के लिए नए समय सीमा को तय किया जाएगा.
अपने बातों को और स्पष्ट रखते हुए सऊदी अरब के मंत्रालय ने यह साफ कहा है कि जब तक इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू नहीं होती है तब तक इस संबंध में कोई भी निर्णय अंतिम रूप नहीं माना जा सकता है और लोगों को केवल अधिकारिक सूत्रों पर ही विश्वास करने के लिए उन्होंने आग्रह भी किया. GulfHindi.com