प्रवासियों के लिए सुनाई गई अच्छी खबर
सऊदी सरकार ने प्रवासियों के लिए अच्छी खबर सुनाई है। कहा गया है कि पड़ोसी देशों से विस्थापित परिवार जो सऊदी में रह रहे हैं उनका खर्च सरकार उठाएगी। ऐसे लोगों को सऊदी में रहने की अनुमति भी दे दी गई है। मंगलवार को जेद्दाह में Saudi Crown Prince और Prime Minister Mohammed bin Salman के अध्यक्षता में हुई Council of Ministers की मीटिंग में यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।
दिया गया है 4 साल का समय
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ऐसे लोग जो पड़ोसी देशों से आए हैं और जिन्हें सऊदी में रहने की अनुमति दी गई है वह आसानी से रह सकते हैं। साथ ही चार साल की समयावधि में अपना स्टेटस सही कर सकते हैं।
कहा गया है कि प्राइवेट सेक्टर कंपनियों या प्रतिष्ठानों में काम कर रहे ऐसे कर्मचारियों को सऊदी में स्टेटस सुधार के डेट के चार साल बाद तक कुछ शुल्क न चुकाने की अनुमति दी गई है।
ऐसे कर्मचारियों का सरकार के द्वारा कौन सा शुल्क किया गया है माफ?
बताया गया है कि residency permits (iqamas), work permits, सर्विस ट्रांसफर शुल्क, चेंजिंग प्रोफेशन शुल्क सहित प्राईवेट सेक्टर कंपनियों के दूसरे चार्जेस को भी माफ कर दिया गया है।