एक नजर पूरी खबर

  • सऊदी किंग सलमान ने ट्वीट कर दीं ईद अल अधा की शुभकामनाएं
  • अल्लाह से स्वस्थ्य रखेने की कामना की
  • कोरोना से जल्द निजात के लिए भी की प्रार्थना

Saudi King Salman admitted to hospital for medical test after ...

दो पवित्र मस्जिदों के कस्टोडियन, सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज ने शुक्रवार को ईद अल अधा पर सभी को बधाई भेजते हुए ट्वीट किया। किंग सलमान ने कहा, “मैं सभी को ईद अल अधा की बधाई देता हूं। अल्लाह हमें एक और ईद प्रदान करें जहां हम अच्छे, आशीर्वाद, स्वास्थ्य और कल्याण में होंगे।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “अल्लाह जल्द से जल्द कोरोना महामारी से पूरे विश्व के लोगों को निजात दिलाये और सभी को स्वस्थ्य रखे।

बता दे सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने गुरुवार को बताया कि किंग सलमान ने गुरुवार को ठीक होने के बाद रियाद में किंग फैसल अस्पताल छोड़ दिया है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.