पूरी खबर एक नजर,
- कई महीनों से वेतन नहीं मिला था
- कामगारों ने कोर्ट में की शिकायत
कंपनी के खिलाफ कई कामगारों ने केस
रियाद में एक कंपनी के खिलाफ कई कामगारों ने केस किया था क्योंकि उन्हें कई कई तरह के वेतन नहीं दिए गए थे। कामगारों ने बताया कि उन्हें पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला था इसके अलावा vacation और end of service benefit का कोई भी फायदा नहीं मिला था। कंपनी के सारे 149 कामगार ने मिलकर एक 21 अप्रैल को इसकी शिकायत कोर्ट में दी थी। कंपनी ने 28 million riyals का घपला किया था।
यहां कर सकते हैं शिकायत
सऊदी में श्रम कानून के मुताबिक कामगारों को बेहतर सुविधा दी जाती है। लेकिन कंपनी वाले इस तरह की हरकत करते हैं और कामगारों के साथ बदसलूकी करते हैं, उन्हें वेतन नहीं देते है। ऐसी स्थिति में कामगारों को सलाह दी जाती है कि वह कोर्ट में इसकी शिकायत जरूर करें।
Nejaz portal के जरिए ऑनलाइन इस तरह की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। Ministry of Justice ने इसके लिए सेवा प्रदान की है। यहां पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।