नया स्टूडेंट वीजा किया गया लॉन्च

सऊदी में नया स्टूडेंट वीजा लॉन्च किया गया है। अगर कोई छात्र सऊदी में पढ़ाई के सपने देख रहा है तो उसके लिए यह सुनहरा अवसर है। Ministry of Education और the Ministry of Foreign Affairs के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए यह वीजा लॉन्च किया गया है।

बताते चलें कि फरवरी 28 और 29 फरवरी को रियाद में हुए ‘Human Capacity Initiative’ conference में छात्रों के लिए इस नए वीजा को लॉन्च किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

इस बात की जानकारी दी गई है कि ‘Study in Saudi Arabia’ के तहत अंतरराष्ट्रीय छात्र अपना एप्लीकेशन सऊदी यूनिवर्सिटी में सबमिट कर सकते हैं। यहां छात्रों को short-term academic, training, और research programmes की सेवा प्रदान की जाती है। लोग को मॉडर्न और एजुकेशनल एनवायरमेंट प्रदान किया जायेगा।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment