प्रतिबंधित देशों मे फंसे प्रवासियों को प्रवेश की अनुमति मिली
सऊदी ने प्रतिबंधित देशों मे फंसे प्रवासियों को प्रवेश की अनुमति दे दी है। लंबे समय से दोनों देशों के बीच उड़ानों के संचालन इंतजार में बैठे प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। कई देशों द्वारा इस फैसले का स्वागत किया गया है।
इन देशों पर लगी थी पाबन्दी
सऊदी ने United Arab Emirates, Indonesia, India, Pakistan, Brazil, Portugal, Turkey, South Africa, Lebanon, and Egypt, Germany, the United States, Japan, Ireland, Italy, the United Kingdom, Sweden, Swiss Confederation और France पर कोरोना वायरस महामारी के कारण पाबंदी लगाई थी।
अभी फिलहाल सिर्फ इन्हें ही मिली है अनुमति
हालांकि अभी फिलहाल यह अनुमति उन्हीं लोगों को दी जाएगी जिनके पास वैध residency permit (iqama) होगा और जिसने कोरोना वायरस का दोनों डोज लेने के बाद exit और reentry visa पर सऊदी छोड़ा था।
दूतावास को इस बाबत सर्कुलर मिल चुका है
बता दें कि भारतीय राजदूत Dr. Ausaf Sayeed ने बताया है कि दूतावास को इस बाबत सर्कुलर मिल चुका है। उन्होंने सऊदी सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया है। उनका मानना है कि इससे अब प्रवासियों की समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
प्रवासी जिन्होंने भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज लिया है या एक डोज सऊदी में और दूसरा डोज भारत में लिया है, उनका क्या होगा?
उनका कहना है कि ऐसे प्रवासी जिन्होंने भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज लिया है या एक डोज सऊदी में और दूसरा डोज भारत में लिया है, उन्हें भी यात्रा की अनुमति जल्द मिले इसके लिए लगातार प्रयास जारी रखेंगे।
बताते चलें कि अभी फिलहाल भारत में ऐसे प्रवासियों की संख्या बहुत ज्यादा है जिन्होंने भारत में ही कोरोना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज लिया है। लेकिन यह बात ध्यान में रखें कि दूतावास के मुताबिक़ दोनों देशों के बीच उड़ानों का संचालन शुरू हो गया है तो यह समस्या भी खत्म हो जाएगी।