पूरी खबर एक नजर,
- भारत समेत कई देशों पर लगी पाबंदी को हटा लिया गया है
- दी गई यात्रा की अनुमति
सऊदी ने पाबंदी को हटाया
सऊदी आंतरिक मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि भारत समेत कई देशों पर लगी यात्रा पाबंदी को हटा दिया जाए। बढ़ रहे कोरोना वायरस मामले को लेकर सऊदी ने यह पाबंदी लगाई थी। सऊदी ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए नागरिकों के डायरेक्ट और indirect यात्रा पर पाबंदी लगाई थी, जिसे अब हटा लिया गया है।
इन देशों पर भी पाबंदी
सऊदी ने भारत समेत Afghanistan, Armenia, Belarus, Congo, Iran, Lebanon, Libya, Somalia, Syria, Venezuela, Yemen आदि देशों पर यह पाबंदी लगाई थी।
देश में नियमों में मिली है छूट
इसके अलावा सऊदी में मास्क लगाने के नियम, Tawakkalna एप्प पर इम्यून स्टेटस जैसे नियमों को हटा दिया है। हालांकि अभी भी मक्का और मदीना के पवित्र मस्जिद में इन नियमों का पालन आवश्यक है।