हज यात्रियों के लिए यात्रा आसान बनाने की कोशिश
Makkah Route Initiative हज यात्रियों के लिए यात्रा आसान बनाने की कोशिश की जा रही है। इस पहल की मदद से 7 देशों के हज यात्रियों को आवागमन की आसान सुविधा प्रदान की जाती है।
इस पहल की मदद से कई देशों के यात्रियों को हज यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है। इन देशों की लिस्ट में Morocco, Indonesia, Malaysia, Pakistan, Bangladesh, Turkey आदि शामिल हैं।
इस पहल के जरिए इन एयरपोर्ट पर किया जाता है तीर्थ यात्रियों का स्वागत
तीर्थ यात्री जेद्दाह के King Abdulaziz International Airport पर और मदीना के Prince Mohammad bin Abdulaziz International Airport पर 667 flights की मदद से तीर्थयात्रियों को लाया गया है। तीर्थ यात्रियों को अपने देश से हज यात्रा करने में किसी तरह की परेशानी ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जाता है।
हज यात्रियों को किसी भी तरह की नहीं होती है परेशानी
इस पहल की शुरुआत ही इस मकसद के साथ की गई है कि आज यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो।
हज यात्रियों को electronic visas, gathering biometric data, प्रस्थान के समय यात्रा से संबंधित प्रक्रिया, हेल्थ से लेकर बैगेज संबंधित सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। एयरपोर्ट पर प्रवेश के बाद यात्रियों को मक्का मदीना में डायरेक्ट बस से पहुंचाया जाता है।