सऊदी में बीते तीन दिनों से लापता एक आदमी का शव रेगिस्तान में ‘Sujood’ position में मिला। बता दे इस व्यक्ति का शव सऊदी के रिहाद रेगिस्तान में ‘Sujood’ position में बरामद हुआ। गौरतलब है कि ‘Sujood’ position एक ऐसी अवस्था है जिसमें बैठकर मुस्लिम समुदाय को लोग अल्लाह को याद करते हैं।
العثور على #مفقود_وادي_الدواسر متوفياً وهو ساجد لله تعالى..pic.twitter.com/FClNDNk6xz
— هاشتاق العرب (@TheArabHash) July 20, 2020
बता दे रियाद प्रांत के वादी अल दावसीर में अपने घर से लापता हुए एक 40 वर्षीय सऊदी व्यक्ति को मृत पाया गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक जब वह सुजुद (वेश्यावृत्ति) प्रार्थना की स्थिति में था। तीन दिनों की गहन खोज के बाद रविवार सुबह लापता हुए धूवई हमाउद अल अजलेने का शव रविवार सुबह एक रेगिस्तान में रेत के टीलों के बीच मिला।
वहीं इस मामले में मृत व्यक्ति के परिवार ने उसके साथ संपर्क न होने के बाद वादी अल दावसीर पुलिस के पास एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस और बचाव दल ने पिकअप ट्रक चला रहे अल अजलेन को खोजने के लिए व्यापक पैमाने पर खोज शुरू की, जिसके बाद लंबी जांच के बाद उनका शव बरामद हुआ।
GulfHindi.com