सऊदी अरब में सारे पब्लिक और प्राइवेट कंपनियों को आज से नए नियम के तहत अपने बिल्डिंग के ऊपर सऊदी अरब का राष्ट्रीय ध्वज लगाना आवश्यक कर दिया गया है.
इस नए नियमावली को मक्का के अमीर प्रिंस खालिद अल फैसल ने जारी किया है और इस बात की पुष्टि स्थानीय मीडिया ने आज बुधवार को किया है.
प्रिंस खालिद के जानकारी में यह आया कि कई ऐसे गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर के कंपनियां हैं जो राष्ट्रीय ध्वज को अपने बिल्डिंग के ऊपर में लगाने से कतरा रहे हैं और राष्ट्रीय ध्वज कानून को पालन करने में लगातार असफल हो रहे हैं. इसके बाद इस नए नियमावली को तुरंत प्रिंस खालिद अल फैसल ने जारी करवा दिया है.
आज से इस नए नियमावली का पालन करना अत्यंत आवश्यक है और और असफल होने पर कड़े दंड का प्रावधान भी रखा गया है.GulfHindi.com