उसे कैंसिल करने के लिए आवेदन दिया जा सकता
सऊदी में अगर किसी प्रवासी के खिलाफ देश निकाला की सजा मिल जाती है तो उसे कैंसिल करने के लिए आवेदन दिया जा सकता है। सबसे पहले state के website पर जाकर electronically कैंसिल करने के लिए पंजीकरण करना होगा। यह Absher platform के जरिए होगा। इस बाबत अधिक जानकारी के लिए 00966125722727 या info@Makkah.gov.sa पर संपर्क करें।
कुछ जानकारी सबमिट करनी होगी
फिर Prisoners Services tab पर क्लिक करें। इसके बाद कुछ जानकारी सबमिट करनी होगी जैसे कि आवेदक का नाम और फोन नंबर, देश, जिसे देश निकाला जा रहा है उसका नाम, Iqama नंबर, नागरिकता, आवेदन का कारण, शर्तों से सहमत होकर सबमिट करें।