मंत्रालय ने शनिवार को एक नया बयान दिया
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने शनिवार को एक नया बयान दिया है। इस बयान में बताया गया है कि अब उमराह तीर्थयात्री के लिए उम्र को लेकर किसी तरह की पाबंदी लागू नहीं है। यानी कि अब हर वर्ग के लोग उमराह परमिट पानी के लिए योग्य हैं।
मस्जिद में प्रवेश के लिए Eatmarna एप्प के द्वारा परमिट लेना होगा
वहीं मस्जिद में प्रवेश के लिए Eatmarna एप्प के द्वारा परमिट लेना होगा। इसके अलावा Tawakkalna एप्प पर उनका स्टेटस इम्यून होना चाहिए। अभी तक ग्रैंड मस्जिद में मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक है।
वायरस से बचने के लिए नियमों के पालन की अपील की गई
तीर्थयात्रियों के साथ साथ मस्जिद में अधिकारियों को भी वायरस से बचने के लिए नियमों के पालन की अपील की गई है। वहीं सभी लोगों को समय पर रहने की हिदायत दी गई है।