National Day holiday की घोषणा
सऊदी Ministry of Human Resources and Social Development ने 91st National Day holiday की घोषणा की है। बताया गया है कि 91 वां राष्ट्रीय दिवस छुट्टी गुरुवार 23 सितंबर 2021 को होने वाली है।
बताते चलें कि हर साल 23 सितंबर को सऊदी में राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। सभी अपनी एकता का उत्सव मनाते हैं।
लाभ सभी सरकारी, प्राइवेट और नॉन प्रॉफिट सेक्टर को मिलने वाला है
इस छुट्टी का लाभ सभी सरकारी, प्राइवेट और नॉन प्रॉफिट सेक्टर को मिलने वाला है। मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता Saad Al Hammad ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि गुरुवार Safar 16, 1443 AH – 23 सितंबर, 2021 को सभी के लिए छुट्टी रहेगी।