सुरक्षा को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए
सऊदी में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। हर हालत में इन नियमों का पालन जरूरी है। ऐसा न करने पर कड़ी सजा का प्रावधान है। अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर इस से संबंधित चेतावनी भी दी जाती रहती है।
Saudi National Centre for Wildlife (NCW) ने कहा है कि baboons को सार्वजनिक स्थान पर खाना देना कानूनन अपराध है। किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर baboons को खाना नहीं देना है।
लोगों से environment law and regulations के पालन की अपील की गई
सभी निवासियों और प्रवासियों से अपील की गई है कि वह environment law and regulations के नियमों का पालन करें। अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसपर SR500 का जुर्माना लगाया जाएगा।
वीडियो हुआ वायरल
बताते चले कि इससे संबंधित एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पहाड़ी इलाकों में baboons को खाना दे रहा है। NCW ने यह वीडियो पोस्ट किया है।