अर्थव्यवस्था को और मजबूती देने के लिए उठाएं गए हैं कई कदम
सऊदी में अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। चाहे महिलाओं का सशक्तिकरण हो या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट हर तरफ अहम फैसले लिए जा रहे हैं। सऊदी दुनियाभर की कंपनियों को आकर्षित करना और प्रतिभाओं को आमंत्रित करने की कोशिश कर रहा है।
मेगाडेवलपमेंट प्रोजेक्ट नियोम के लिए कई घोषणा, फिल्मों की तरह होगा यह शहर
सरकार ने मेगाडेवलपमेंट प्रोजेक्ट नियोम के लिए कई घोषणा की है। जहां इस शहर में शहर आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और क्लीन एनर्जी से चलेगा, हाई स्पीड ट्रेन और अनेकों खूबियां होंगी।सऊदी c-suite लेवल के वरिष्ठ अधिकारियों को सालाना लगभग 1.1 मिलियन डॉलर (9 करोड़ 4 लाख 42 हजार 440 भारतीय रुपये) का भुगतान करने का फैसला लिया है। यह सैलरी अमेरिकी कंपनियों से भी अधिक है।
इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व करीब 20 लोग कर रहे हैं
यह दुनिया का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है। इसका मुख्य मकसद वैश्विक प्रतिभा को लुभाना है। इसका नेतृत्व करीब 20 लोग कर रहे हैं। इस ग्रुप में सऊदी अरब समेत विदेशी लोग भी शामिल है। इस प्रोजेक्ट की घोषणा वर्ष 2017 में हुई थी जिसे पूरा करने में 500 बिलियन डॉलर का खर्च आ सकता है।