सऊदी अरब में अभी अभी एक नया पब्लिक नियमावली जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर हुक्का या किसी भी प्रकार का अन्य कार्यक्रम जैसे किसी साया जिसमें आग जलाना शामिल हो अब आम जनता नहीं कर सकते हैं.
सऊदी अरब के अल खोबर के मेयर ने इस बात की जानकारी देते हुए आदेश को पारित किया और कहा इसे सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है.
नियमावली के अनुसार अगर कोई इस कानून का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर 1000 सऊदी रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा.GulfHindi.com