अगले 10 दिनों तक सभी तरह के आयोजन पर पाबंदी लगा दी गई

Marriage and divorce cases COVID 19 172d5de9ee8 large

सऊदी ने कोरो ना को कम करने के लिए पहले ही 20 देशों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी है और गुरुवार को एक नई खबर आई जिसमें Saudi Press Agency के हवाले से कहा गया कि अगले 10 दिनों तक सभी तरह के आयोजन पर पाबंदी लगा दी गई है। 

बताते चलें कि यह फैसला गुरुवार 4 फरवरी यानी कि आज से 10 p.m. से लागू हो चुका है। लगाई गई पाबंदी या कुछ इस प्रकार है :

सभी तरह के आयोजन और पार्टी जैसे कि weddings, corporate meetings, और banquet halls में या independent wedding halls या hotels, rental rest houses और camps में पार्टी पर पाबंदी लगा दी गई है।

• अगले 10 दिनों तक किसी भी जगह 20 लोगों से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।

• सभी तरह के entertainment activities और events पर पाबंदी लगा दी गई है।

•Cinemas, indoor entertainment centers, independent indoor games places, restaurants, shopping malls, gyms, और sports centers सभी पर अगले 10 दिन तक लगाई गई पाबंदी।

• Restaurants और cafes में डायनिंग पर भी अगले 10 दिन तक लगा दी गई है पाबंदी।

अभी फिलहाल यह सब सारे नियम 10 दिनों के लिए लागू किए गए हैं जिन्हें जरूरत पड़ने पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है। 

Saudi Arabia’s Ministry of Municipal ने कहा है कि जो भी नियमों का उल्लंघन करते पाया जाएगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों प्रतिष्ठानों को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा।

1 महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा प्रतिष्ठान

फिर से उल्लंघन होने की स्थिति में प्रतिष्ठान को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा। उल्लंघन दोहराने की स्थिति में 1 सप्ताह के लिए, तीसरी बार उल्लंघन पर 2 सप्ताह के लिए और 4 या 4 बार से अधिक उल्लंघन करने पर 1 महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा प्रतिष्ठान।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment