रविवार को नए प्रोटोकॉल जारी किए गए
सऊदी के सभी क्षेत्रों के मस्जिद के लिए Minister of Islamic Affairs, Call and Guidance Sheikh Abdullatif Al-Sheikh के द्वारा रविवार को नए प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं। जारी सर्कुलर के मुताबिक दो प्रार्थनाओं के बीच प्रतीक्षा अवधि के समय में बदलाव किया गया है।
यह होंगे नियम
बता दें कि सभी सभी अनिवार्य प्रार्थनाओं के लिए 20 मिनट, Fajr की नमाज के लिए 25 मिनट और मगरिब की नमाज के लिए 10 मिनट के प्रतीक्षा अवधी की अनुमति दी गई है। वहीँ जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदों को शुक्रवार की नमाज से एक घंटे पहले खोलने और नमाज के 30 मिनट बाद बंद करने का भी प्रावधान है।
worshipers को अपनी खुद की Qur’an लानी होगी
बता दें कि worshipers को अपनी खुद की Qur’an लानी होगी। Lectures और classes की अनुमति दी गई है लेकिन इसके लिए नियमों का पालन करना होगा। कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन आवश्यक है।