पूरी खबर एक नज़र,
- सऊदी में अब अब मास्क लगाना अनिवार्य नहीं
- Tawakkalna एप्प में इम्यून स्टेटस को भी हटाया गया
अब मास्क लगाना अनिवार्य नहीं
सऊदी में Covid 19 के से बचने के लिए लगाए गए कई नियमों को हटा लिया गया है। मास्क लगाने की अनिवार्यता को भी हटा लिया गया है। इसके अलावा किसी भी पब्लिक प्लेस पर प्रवेश के लिए Tawakkalna एप्प में इम्यून स्टेटस की जरूरत को भी हटा दिया गया है।
यहां नियमों को मानना जरूरी होगा
हालांकि अभी भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि Makkah’s Grand Mosque और the Prophet’s Mosque में मास्क लगाना अभी भी जरूरी है।
इसके अलावा जिन स्थानों पर Public Health Authority (Weqaya) के द्वारा मास्क लगाने और Tawakkalna एप्प में इम्यून स्टेटस अनिवार्य रखा गया है वहां नियमों का पालन करना ही होगा। प्रतिष्ठानों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी मास्क लगाना जरूरी है।