अधिकारियों ने बताया कि smoking areas को खोला जाएगा
सऊदी में शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि smoking areas को खोला जाएगा। कोरोना के मद्देनजर सभी restaurants और cafes को बन्द कर दिया गया था। Ministry of Municipal and Rural Affairs and Housing ने इस बात की जानकारी दी है।
17 मई से इसकी इजाजत दी जा रही है
बता दें कि 17 मई से इसकी इजाजत दी जा रही है और इस दौरान सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा। अधिकारियों के द्वारा जांच प्रक्रिया भी जारी रहेगी। Tawakkalna application की मदद से लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी और जिन्होंने वैक्सीन ले लिया है उन्हें भी।
सामाजिक दूरी का पालन करना भी जरूरी
काम कर रहे हैं सभी कामगारों को कोरोना पीसीआर टेस्ट कराना और वैक्सीन लेना जरूरी होगा साथ ही इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना भी जरूरी होगा। सेवा से जुड़े सारे लोग काम पर लौट सनकेंगे.