• विदेशी निवासियों के लिए फ़िंगरप्रिंटिंग अति आवश्यक

सऊदी अधिकारियों ने प्रवासियों के सुरक्षा के लिए अपने परिवार के सदस्यों की उंगलियों के निशान दर्ज करने का आग्रह किया है। आपको बता दें पासपोर्ट के लिए सऊदी जनरल निदेशालय ने उल्लेख किया कि छह साल या उससे अधिक आयु के विदेशी निवासियों के लिए फ़िंगरप्रिंटिंग अति आवश्यक है।

सऊदी अरब ने शुरू किया e-Visa और passport सेवा, सारे प्रवासियों के लिए जानकारी जारी

  • छह साल या उससे अधिक आयु के लिए आवश्यक

बता दें एजेंसी ने प्रवासी लोगों से कहा, “अपने पुरे बायोग्राफी को पंजीकृत करना और पुरे परिवार के सदस्यों से संबंधित प्रक्रिया छह साल वालों के लिए भी अति आवश्यक है।”

Saudi Arabia launches new e-visa, passport services | Saudi – Gulf News

  • उन्हीं के लिए ये सारे नियम लागू हुए है

आपको बता दें विदेशियों ने पुरे सऊदी अरब की कुल आबादी 34.8 मिलियन में लगभग 10.5 मिलियन बना ली है। और उन्हीं के लिए ये सारे नियम लागू हुए है ताकि वे सुरक्षित से रह सके।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment