सऊदी अरब अपने नए फैसले और तेल उत्पादन को लेकर नई लिमिट मई महीने के के आखिरी सप्ताह में लागू कर देगा. इसका सीधा असर दुनिया भर में तो पड़ेगा ही लेकिन भारत में इसका असर अच्छा खासा देखने को मिलेगा.
सऊदी अरब का नया फैसला.
सऊदी अरब ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि वह मई के अंतिम सप्ताह तक तेल उत्पादन में प्रतिदिन 500000 बैरल की कटौती करेगा. इस नए फैसले से सऊदी अरब और अमेरिका के रिश्तो में और तनाव बढ़ सकता है वही भारत के लिए भी और महंगे डीजल पेट्रोल का सामना करना पड़ सकता है.
पूरी दुनिया है महंगाई से परेशान.
इस वक्त लगभग सारी दुनिया महंगाई से परेशान है और इस क्रम में सऊदी अरब के द्वारा तेल उत्पादन घटाने के कारण कीमतों में तेजी से उछाल देखने को मिलेगा और फलस्वरुप महंगाई और बढ़ सकती है.
भारत का बिगड़ेगा पेट्रोल डीजल का समीकरण.
मौजूदा समय में भारत में कच्चे तेल आयात की कीमत लगभग $80 प्रति बैरल है. सऊदी अरब के इस कदम की वजह से भारत में तेल के भाव पचासी से $90 प्रति बैरल तक पहुंचने की आशंका है.