फिलहाल ही 20 देशों के यात्रियों पर पाबंदी लगाई है
आप वाकिब होंगे कि सऊदी ने अभी फिलहाल ही 20 देशों के यात्रियों पर पाबंदी लगाई है। यह फैसला पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना मामले को लेकर लिया गया है।
सऊदी में कर्फ्यू लगने या ना लगने का फैसला पूरी तरह सोसाइटी पर निर्भर
वहीं अब आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता Lieutenant Colonel Talal Al-Shalhoub का नया बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि सऊदी में कर्फ्यू लगने या ना लगने का फैसला पूरी तरह सोसाइटी पर निर्भर करता है।
कर्फ्यू लगाने मजबूर होना पड़ेगा
उन्होंने यह साफ कर दिया है कि अगर नियमों का उल्लंघन इसी तरह से जारी रहा तो कर्फ्यू लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही यह भी कहा कि अनेकों अधिकारी इस बाबत काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना उल्लंघन के मामले 72% तक बढ़ चुके हैं जो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
सबसे ज्यादा नियमों का उल्लंघन Riyadh इलाके में किया गया है, जो कि कुल उल्लंघन का 28% है। Makkah Al-Mukarramah और Eastern Province भी कोरोना उल्लंघन के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर है।