आपको सऊदी में आने के बाद खुद को क्वारंटीन करने की जरूरत नहीं
रविवार को Saudi National Center for Disease Control and Prevention (Weqaya) ने एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपने सऊदी में मंजूर की हुई वैक्सीन का डोज़ पूरा कर लिया है और साथ ही वैक्सीन लेने के बाद 14 दिन भी गुजार लिया है तो आपको सऊदी में आने के बाद खुद को क्वारंटीन करने की जरूरत नहीं है। यह नियम सभी travelers, residents और visitors पर लागु होता है।
20 देशों को अभी भी यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है
हालाँकि कि यह ध्यान में रखें कि सऊदी ने 20 देशों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई थी। इन सभी 20 देशों को अभी भी यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है जिसमें भारत भी शामिल है। वहीँ सऊदी आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि नॉन सऊदी जिन्होंने वैक्सीन का डोज़ पूरा नहीं किया है उन्हें institutional quarantine में रहना होगा।
insurance policy होना चाहिए
18 वर्ष से कम के यात्रियों के पास सऊदी सेंट्रल बैंक के द्वारा मंजूर किया गया insurance policy होना चाहिए। 8 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के पास यात्रा के 72 घंटे के अंदर का PCR COVID-19 test negative report होना चाहिए।