सऊदी में कुछ चुनिंदा नियमों में बदलाव किया गया है
विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए सऊदी में कुछ चुनिंदा नियमों में बदलाव किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे यात्रियों के लिए तीन नियमों को हटाया जा रहा है। मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि सारे फैसले कोरोना वायरस में कमी को देखते हुए लिया गया है।
पहले से मिली छूट को बढ़ाया गया
बताते चलें कि पहले भी यात्रियों को सामाजिक दूरी और institutional या home quarantine के नियम में छूट दी गई थी। अभी फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट को सबमिट किए बिना ही यात्रियों को सऊदी में प्रवेश की अनुमति होगी।
इसके अलावा सऊदी में प्रवेश पर पीसीआर टेस्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी। यात्रियों को प्रवेश के बाद quarantine भी नहीं किया जाएगा। जिन्होंने टीका नहीं लिया है वह सभी तरह के वीजा के साथ सऊदी में प्रवेश कर सकते हैं।