किसी तरह का आर्थिक जुर्माना नहीं
सऊदी के आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा प्रवक्ता Colonel Talal bin Abdul Mohsen Al-Shalhoub ने बताया कि resident expats या Saudi citizens, जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लिया है, उन पर किसी तरह का आर्थिक जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।
कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी दी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2021 नया नियम लागू होने वाला है जिसके अनुसार commercial, cultural, entertainment, sports और economic activity, scientific, social या cultural event में जाने के लिए आपको कोरोना वैक्सीन लेना आवश्यक होगा।
नियम का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी
यह नियम प्राइवेट और सरकारी संस्थानों पर भी लागू होगा। सभी को कोशिश करनी चाहिए कि जल्द से जल्द वैक्सीन ले लें। जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।