हज के लिए शुरू किया जायेगा पंजीकरण
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी सुनाई है। घरेलू तीर्थयात्रियों के लिए हज पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंत्रालय ने कहा है कि domestic pilgrim packages SR3,984 का होगा। मंत्रालय ने यह कह दिया है कि आवेदन Saudis और residents के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सबमिट किया जा सकता है। साथ आवेदन के लिए Nusuk app का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
जानिए पैकेज की लिस्ट
पहला पैकेज SR 10,596 से लेकर SR11,841 तक होगा, दूसरा पैकेज SR8,092 से लेकर SR 8,458 होगा और तीसरा पैकेज SR 13,150 में और चौथा पैकेज SR3,984 में मिलेगा। इन कीमतों में value-added tax (VAT) को शामिल कर दिया है।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
मंत्रालय ने कहा है कि पंजीकरण की न्यूनतम उम्र 12 वर्ष तय की गई है। उन तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने पहले हज नहीं किया है। कहा गया है कि सीट खाली रहने पर ही उन लोगों को जगह दी जाएगी जिन्होंने पहले हज कर लिया है। यह भी ध्यान रखना होगा कि national identity (ID) या residency (iqama) Dhul Hijjah 1444 AH तक वैध रहना चाहिए। तीर्थ यात्रियों को डेट लाइन के अंदर ही पेमेंट कर देना होगा ताकि पंजीकरण रद्द न हो।