पूरी कहने एक नज़र,
- पासपोर्ट जारी या रिन्यू कराने के लिए कुछ जरूरी कागजात का होना जरूरी
- पासपोर्ट क्षतिग्रस्त नहीं होना चाहिए
पासपोर्ट जारी या रिन्यू कराने के लिए कुछ जरूरी कागजात का होना जरूरी
12 या इससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए पासपोर्ट जारी या रिन्यू कराने के लिए कुछ जरूरी कागजात का होना जरूरी है। General Directorate of Passports (Jawazat) ने कहा है कि फिंगरप्रिंट और फोटो होना काफी जरूरी है।
पासपोर्ट किसी भी व्यक्ति के लिए एक जरूरी कागजात है। अधिकारियों ने इसे संभाल कर रखने की सलाह दी है। Passport के साथ किसी तरह की लापरवाही न होने दें और न ही इसे क्षतिग्रस्त होने देना है।
Civil Status Department जाने के लिए e-appointment बुक कराना होगा
इसके अलावा पासपोर्ट जारी या रिन्यूअल कराने के इच्छुक लोग Civil Status Department जाने के लिए e-appointment बुक कराना होगा। इससे national identity card जारी होने में मदद मिलेगी। इसके अलावा Absher platform के e-services से भी इन सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।