पूरी खबर एक नजर,
- सऊदी जवाजात ने सऊदी नागरिकों के लिए दिया अलर्ट
- पासपोर्ट को रखें संभालकर
यात्रियों से नियमों के पालन की अपील
Saudi जवाजात ने सभी यात्रियों से नियमों के पालन की अपील की है। अधिकारी ने कहा है कि सभी सऊदी नागरिक जो विदेश यात्रा के इच्छुक हैं उन्हें यात्रा संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए। Jawazat के मुताबिक अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसपर जुर्माने सहित कई तरह की पेनालिटी लग सकती है।
पासपोर्ट की वैधता जांच कर लें
बताते चलें कि बाहर जाने से पहले यह चेक कर लेना चाहिए कि आपका पासपोर्ट वैध है ताकि वहां कोई परेशानी न हो। अगर अरब देशों की यात्रा कर रहे हैं तो पासपोर्ट की वैधता तीन महीने की होनी चाहिए। अगर सऊदी नागरिक non-Arab देशों की यात्रा कर रहा है तो पासपोर्ट की वैधता 6 महीने से अधिक होनी चाहिए।
अपने पासपोर्ट की जानकारी किसी से भी शेयर न करें। पासपोर्ट को डैमेज या लॉस्ट नहीं होने देना है वरना परेशानी हो सकती है।