सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने नई सूचना जारी करते हुए सारे प्रवासियों के लिए खुशखबरी दी है. दोबारा से परमिट जारी करने की योजनाओं पर अब हरी झंडी मिल गई है और इसकी शुरुआत हज जाने वाले यात्रियों से शुरू की जा रही है.
नए जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सारी उम्र के लोगों को अब हज उमरा के लिए पढ़ने दिया जाएगा हालांकि उसके साथ एक कंडीशन यह जोड़ी गई है कि उन सारे लोगों का पूर्ण रूप से वैक्सीनेशन होना अनिवार्य है.
आपको बताते चलें कि दिल्ली में भी अब मास्क पहनने इत्यादि पर प्रतिबंध हटा लिए गए हैं, सोमवार से दिल्ली में कार के भीतर सफर कर रहे लोगों के लिए भी मास्क पहन ले की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है.
कैसे होगा आवेदन (How to apply Saudi Permit)?
सऊदी अरब के परमिट जिसे इकामा भी कहते हैं को प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आपको वर्क विजा लेना होगा. और वर्क वीजा के लिए आपको आपके स्पॉन्सर की जरूरत होगी जो कि कोई एक सऊदी स्थित कंपनी या सऊदी का नागरिक हो सकता है.
एक बार वर्क वीजा मिलने के बाद 90 दिनों के भीतर आपके स्पॉन्सर के द्वारा रेसिडेंस परमिट के लिए आवेदन करना होगा. और यहीं से आपके लिए सऊदी परमिट मिल जाएगा.