पर्सनल विजिट वीजा पर कई तरह की मिलती है सुविधा
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति के पास पर्सनल विजिट वीजा होता है तो वह कई तरह का लाभ उठा सकते हैं। Personal Visit Visa के मदद से सऊदी नागरिक अपने दोस्तों को उमराह के लिए बुला सकते हैं।
हज और उमराह मंत्रालय ने दी ट्विटर के माध्यम से जानकारी
बताते चलें कि हज और उमरा मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि Personal Visit Visa के कई तरह के फायदे हैं जो कि जिनका लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं। बताया गया है कि इस वीजा को Single entry visa जिसकी वैधता 90 दिन की होती है या Multiple entries visa जिसकी वैधता 365 दिन की होती है, जिसपर एक ट्रिप में 90 दिन रहा जा सकता है इश्यू किया जा सकता है। इस वीजा पर उमराह करने की अनुमति होती है और मदीना में Prophet’s Mosque (Masjid Al-Nabawi) में जाने की अनुमति होती है।
इस वीजा की मदद से सऊदी के ऐतिहासिक साइट के साथ कल्चरल साइट पर भी जाने की अनुमति होती है। वहां से ऐतिहासिक खूबसूरत स्थानों पर जाने की अनुमति होगी। सऊदी के किसी भी शहर या इलाके में टूरिस्ट ट्रिप पर जा सकते हैं।