सऊदी अरब और फिलिपींस प्राइवेट सेक्टर के बीच memorandum of understanding साइन की गई है
कामगारों की बेहतरीन के लिए सऊदी अरब और फिलिपींस प्राइवेट सेक्टर के बीच memorandum of understanding साइन की गई है जिसके अनुसार अब अधिक संख्या में कामगारों को नौकरी मिलेगी। इस मीटिंग में Saudi Minister of Investment Khalid Al Faleh और Philippine President Ferdinand Romualdez Marcos Jr सहित कई अधिकारी शामिल थे। रियाद में Saudi-Philippine roundtable conference के दौरान यह एग्रीमेंट साइन किया गया है।
दोनों देशों के बीच फिलिपींस के कामगारों को लेकर लिया गया फैसला
शुक्रवार को रियाद में Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman ने फिलिपिंस के प्रेसिडेंट के साथ मुलाकात की। वर्ष 2021 में कामगारों की नियुक्ति पर पाबंदी लगा दी गई थी। पिछले साल की नवंबर में सऊदी ने कहा था कि Filipino domestic workers को कामगार के तौर पर हायर करना शुरू कर दिया गया है।
सऊदी में दुनियाभर के कई लोग काम करने के लिए आते हैं। यह कहा गया है कि लेबर मार्केट गैप को भरने के लिए सऊदी में फिलिपिंस से “professional” workers को बुलाने की बात कही गई है।