तस्कर की खबर देने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा ईनाम
सऊदी में कस्टमर अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी में अवैध तरीके से ड्रग की तस्करी करने वाले आरोपियों की खबर देने वाले व्यक्ति को आर्थिक ईनाम दिया जायेगा। Saudi Zakat, Tax and Customs Authority (ZATCA) के प्रवक्ता की दुकान इस बात की जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा है कि अगर रिपोर्ट सही साबित होती है तो सूचना देने वाले व्यक्ति को आर्थिक ईनाम दिया जायेगा।
कई बार अपराधियों के द्वारा तस्करी की कोशिश की जाती है
बता दे चली कि सऊदी में अगर तरीके से तस्करी की कोशिश कई बार आरोपियों के द्वारा की गई है जिस पर कंट्रोल पाने के लिए अधिकारियों ने फैसला उठाया है। अभी हाल ही में बॉर्डर क्रॉस कर करीब 841,440 Captagon pills की तस्करी की कोशिश की गई है। एक ट्रक में छिपाकर आरोपी Al Haditha crossing के जरिए सऊदी में एंट्री की कोशिश कर रहे थे।