Several #firewood sellers were arrested in #Riyadh on Sunday for violating the law that forbids logging, and regulations prohibiting the sale or transport of local firewood. Find a brief report with gulfhindi.com Team in Hindi.

Image

सऊदी अरब में एक स्पेशल ड्राइव चलाया गया जिसके दरमियान सऊदी अरब ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके ऊपर कम से कम 10000 सऊदी रियाल से लेकर 50000 सऊदी रियाल प्रति टन के हिसाब से जुर्माना भी लगाया है.

 सऊदी अरब की पुलिस ने सोशल मीडिया पर चलना है विज्ञापनों का बहुत नजदीकी से मुआयना किया और पाया कि कुछ लोग सऊदी अरब में लकड़ियां काटने और उसे बेचने के काम में लगे हुए हैं जो कि सऊदी अरब में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं.

Image

 मामले की पूरी जानकारी लेने के तुरंत बाद सऊदी अरब की पुलिस और संसाधन विभाग के अधिकारियों ने एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया और इसके उपरांत उन लोगों ने सऊदी अरब  के क्षेत्र से इन सब को गिरफ्तार कर लिया.

GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment