लोगों को दी गई जानकारी
सऊदी लोक अभियोजक ने उन लोगों को चेतावनी दी है कि जो कीमती मेटल के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते हैं। कीमती मेटल के गुणवक्ता और वजन के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अपराध में पकड़े जाने पर सालों की जेल और लाखों का जुर्माना लग सकता है।
क्वालिटी के हिसाब से कीमती धातु पर मार्क होना चाहिए
बताते चलें कि लोक अभियोजक ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से बताया है कि क्वालिटी के हिसाब से कीमती धातु पर मार्क होना चाहिए। अगर धातुओं से पेंट किया गया है तो उसपर ‘coated’ लिखा होना चाहिए।
लोक अभियोजन ने कहा कि इस मामले में अगर कोई चीटिंग करते हुए पकड़ा जाता है तो उसपर दो साल जेल की सजा और 400,000 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा। जो कि करीब 85 लाख है।