पूरी खबर एक नजर,
किसी भी तरह की बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं दिया जाएगा हर संभव मदद
कामगारों के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं
सऊदी लोक अभियोजक ने कहा है कि कामगारों के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मंत्रालय ने कहा है कि बदसलूकी से रक्षा के लिए कानून बनाए गए हैं। इस कानून के तहत कामगारों को सभी तरह के दुर्व्यवहार से बचाया जाता है।
कामगारों को दिलाया जायेगा न्याय
इसके अलावा जरूरत पड़ने पर treatment, necessary shelter, social, psychological और health care की सुविधा भी दी जाती है।
वहीं यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि आरोपी को पर्याप्त सजा मिले। समाज में लोगों को इस बाबत जागरूक किया जाता है। लोगों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाते हैं।