रमजान की हुई तैयारी शुरू
पवित्र महीने रमजान को लेकर सभी खाड़ी देशों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सऊदी में इसे लेकर खास निर्देश दिए गए हैं। सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री शेख डॉ अब्दुल लतीफ बिन अब्दुल अजीज ने कई दिशानिर्देश कर उनके कराई से पालन की अपील की है। इसमें कई ऐसे निर्देश भी शामिल हैं जिनका दुनिया भर के मुसलमान नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
GulfHindi Email Newsletter.
क्या हैं रमजान के लिए दिशानिर्देश?
इस दिशानिर्देश के अनुसार मस्जिदों के अंदर इफ्तार की अनुमति नहीं होगी। लाउडस्पीकर बजाने को लेकर लिमिट तय कर दिया गया है। एतकाफ में बैठने के लिए आईडी अनिवार्य होगा। दान इकट्ठा करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। कई बार ऐसा होता है कि इफ्तार के आयोजन के लिए दान इकट्ठा किया जाता है लेकिन इसपर पाबंदी लगा दी गई है। मस्जिद के अंदर इफ्तार आयोजन की अनुमति नहीं होगी। वहीं इमाम की देखरेख में मस्जिद के अहाते में इफ्तार किया जा सकता है।
दुनियाभर के मुसलमानों ने जताई नाराजगी
यह भी अपील की गई है कि बच्चों को मस्जिद में न लेकर जाएं क्योंकि वह लोगों को परेशान कर सकते हैं। इन सभी नियमों का पालन सऊदी अरब में रहने वालों लोगों के लिए अनिवार्य होगा। इन सभी नियमों पर दुनियाभर के मुसलमानों की जो प्रतिक्रिया आई है वह नाराजगी भरी है। वहीं सऊदी सरकार का कहना है कि सारे कदम जनता के हित में हैं और इस प्रयास पर आधारित हैं कि इस दौरान किसी तरह की कोई असुरक्षा नहीं हो।