सऊदी के मदीना में Rawda Al Sharifa में एंट्री के लिए प्री बुकिंग की सुविधा की घोषणा कर दी गई है। रमजान के आखिरी 10 दिनों में तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिसके कारण प्री बुकिंग का फैसला लिया गया है।
महिला और पुरुष के लिए होगी सेपरेट टाईमिंग
बताते चलें कि Al Rawda Al Sharifa मदीना में वह स्थान है जहां Prophet Mohammed (PBUH) का tomb है। यहां पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग प्रेयर टाईमिंग तय किया गया है। यहां पर एंट्री के लिए तीर्थ यात्रियों को Nusuk app के जरिए एडवांस में बुकिंग करनी होगी। पुरुषों के लिए प्रेयर की टाइमिंग को तीन स्लॉट में बांटा गया है।
पहला 11:20am से लेकर 8pm; दूसरा 11pm से लेकर 12am; और तीसरा 2am से लेकर 5am तक। वहीं महिलाओं के लिए एंट्री की यह टाइमिंग सुबह 6am से 11am तक सेट की गई है। तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए Rawda Al Sharifa के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।