पूरी खबर एक नजर,
- Noble Rawdah Sharif में तीर्थयात्रियों के प्रवेश को लेकर तैयारियां जारी
- भीड़ को संभालने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की व्यवस्था
तीर्थयात्रियों के प्रवेश को लेकर तैयारियां जारी
सऊदी Noble Rawdah Sharif में तीर्थयात्रियों के प्रवेश को लेकर General Presidency for the Affairs of the Two Holy Mosques के द्वारा सभी तरह की तैयारियां की जा रही है। इस दौरान Eatmarna और Tawakkalna applications, के जरिए महिलाओं और पुरुषों के Rawdah Sharif में प्रवेश के लिए परमिट जारी करना शामिल है।
बताते चलें कि शुरुवात में औसतन 16,980 परमिट जारी किए जाएंगे लेकिन आखिर में 11,095 परमिट जारी किए जाएंगे। मंत्रालय ने रमजान के दौरान प्रवेश को लेकर समय की भी घोषणा की है।
स्पेशल टास्क फोर्स की व्यवस्था
बता दें कि सुबह में पुरुष Door 38, और रात में Door 2 से एंट्री कर सकते हैं। महिलाएं सुबह में Door 24 से एंट्री कर सकते हैं और रात में doors 24 और 37 से। भीड़ को संभालने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की व्यवस्था है।