Exit re-entry visas को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया
सऊदी में Exit re-entry visas को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि नियोक्ता के Absher platform के अकाउंट की मदद से इस वीजा को कैंसिल किया जा सकता है। प्रवासी कामगारों को यह वीजा एक्जिट और री एंट्री के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि इस वीजा को नियोक्ता के अकाउंट की मदद से कैंसिल किया जा सकता है। Passport offices जाने के बजाए ऑनलाइन की सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
अधिकारियों ने की पुष्टि
Saudi General Directorate of Passports (Jawazat) के द्वारा कहा गया है कि exit re-entry visa को केवल नियोक्ता से जुड़े हुए Absher platform के जरिए ही वीजा को कैंसिल किया जा सकता है। इस दौरान प्रदान किया जाने वाला शुल्क non-refundable होता है और re-entry visa के बाद भी नहीं मिलता है।
Saudi Jawazat ने यह भी कहा है कि जो भी exit/re-entry visas पर सऊदी से बाहर जा रहे हैं वह वीजा की एक्सपायरी तक वापस आ सकते हैं।