एजेंट के धोखाधड़ी के कारण भारतीय कामगार फंस जाते हैं विदेश में
खाड़ी देशों में काम करने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय कामगार एजेंटों के माध्यम से भेजे जाते हैं। लेकिन एजेंट के धोखाधड़ी के कारण भारतीय कामगारों को वहां पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एजेंट कामगारों को बढ़िया नौकरी का वादा कर विदेश भेजते हैं लेकिन वहां पर उनसे दूसरे ही काम करवाए जाते हैं।
बताते चलें कि एक भारतीय कामगार के साथ इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें उसने सऊदी में ड्राइवर के काम के लिए भेजा गया था लेकिन उसे दूसरा काम करवाया जाने लगा।
कुशीनगर के रहने वाले अफरोज अंसारी के साथ ठगी
कुशीनगर के रहने वाले अफरोज अंसारी के साथ ठगी की घटना सामने आई है। पीड़ित ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि देवरिया के रहने वाले शाकिर अंसारी नामक एजेंट ने उनसे सऊदी में ड्राइवर के पद पर नौकरी दिलाने का वादा किया था। रियाद में ड्राइवर की नौकरी दिलाने के नाम पर एजेंट ने 1 लाख 20 हजार रुपए भी ले लिए थे।
5 जनवरी 2023 को पीड़ित अफरोज अंसारी सऊदी के रियाद पहुंच गए। लेकिन सऊदी में अफरोज से ड्राइविंग का काम नहीं कराया गया बल्कि घर का कामकाज दे दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि समय पर खाना नहीं दिया जाता है और सैलरी भी नहीं दी जा रही है।
भारत वापस बुलाने के लिए एजेंट ने मांगे 1 लाख रुपए
इन सारी बातों से परेशान होकर अफरोज ने वापस भारत लौटने की ठानी। फिर से उसी एजेंट को कांटेक्ट किया। एजेंट ने वापस भारत को लाने के लिए ₹100000 ले लिए। एजेंट के द्वारा अफरोज को वापस भारत आने के लिए किसी तरह की प्रक्रिया नहीं शुरू की गई है। एजेंट ने अपना फोन बंद कर दिया है और अफरोज की किसी तरह की मदद नहीं मिल पा रही है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है।
.@IndianEmbRiyadh अभी तक अफरोज को कोई भी मदद नहीं मिल पाई है। कृपया मदद करें, वह बेहद परेशान हैं @PMOIndia @askrajeshsahu https://t.co/AUO9P5jYbg pic.twitter.com/3BSZWjLDGu
— Brijesh Sharma (@briijeshsharma) June 16, 2023