सऊदी अरब में आज एक ही परिवार के 7 लोग एक रियाद के सड़क पर हा”दसे में चल बसे. सऊदी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी.
पुलिस ने अपने इन्वेस्टिगेशन के दौरान बताया कि 2 गाड़ियों के आपस में टक्कर होने को वजह से एक गाड़ी में पांच सऊदी नागरिक और 2 अलग व्यक्ति दूसरे गाड़ी में शिकार हो गए.
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुआ. हालांकि दोनों गाड़ियों के बीच में टक्कर कैसे हुई इसकी कोई स्पष्ट जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है.
सऊदी अरब में एक आंकड़े के अनुसार प्रतिदिन 17 लोगों का देहांत केवल सड़क एक्सीडेंट होता है.