पूरी खबर एक नज़र,

  • दूसरा बूस्टर डोज दिया जा रहा है
  • इन लोगों को किया गया है लिस्ट में शामिल 

दूसरा बूस्टर डोज दिया जा रहा है

कोरो ना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है। अब लोगों को पहले बूस्टर डोज के बाद दूसरा बूस्टर भी दिया जा रहा है। पहले बूस्टर डोज लेने के चार महीने बाद दूसरा बूस्टर भी दिया जा रहा है।

किन लोगों को दिया जा रहा है बूस्टर डोज?

जिनकी उम्र 50 या इससे अधिक है, जो Kidney failure patients हैं, पिछले दो सालों में Bone marrow transplant patients रह चुके हैं, जिन्हें advanced या untreated hypomenorrhea है, Active cancer patients जिनका इलाज चल रहा है या फिर Solid organ transplant patients हैं।

इन सभी को पहले बूस्टर डोज लेने के चार महीने बाद दूसरा बूस्टर भी दिया जा रहा है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment