अगले 48 घंटे में तूफान Shaheen तूफान का अलर्ट जारी किया गया
सऊदी में अगले 48 घंटे में तूफान Shaheen तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। National Center of Meteorology ने सभी को सावधान रहने की अपील की है। साथ ही भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है।
तूफान की वजह से बहुत तेज बारिश, तेज गति में हवाएं और ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई गई है।
यह इलाके होंगे प्रभावित
वहीं Riyadh और Eastern इलाके में कुछ दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है। सोमवार को Najran, Asir, Jazan, Al Baha और Makkah Al Mukarramah में भी बारिश होने की संभावना है।