एप्प की मदद से sick leave का आवेदन
सऊदी में अब एप्प की मदद से sick leave का आवेदन दिया जा सकेगा। Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD) ने इस बात की मंजूरी देते हुए कहा है कि कर्मचारी सऊदी से बाहर रहने के दौरान भी SEHA platform के जरिए छुट्टी के लिए अर्जी दे सकते हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई सऊदी से बाहर से बाहर छुट्टी पर गया है तो ऐसी स्थिति में तबीयत खराब होने के बाद छुट्टी की अर्जी के लिए उसे परेशान होना पड़ता है। कामगारों की इस परेशानी को समाप्त करने के लिए फैसला लिया गया है।
पर्ची मान्यता प्राप्त संस्थान का होना चाहिए
कामगार को यह ध्यान रखना होगा कि मेडिकल पर्ची किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल सेंटर से होनी चाहिए। कामगार की छुट्टी की अर्जी कंपनी के द्वारा General Medical Authority तक पहुंचाई जाएगी ताकि इसका फायदा उसे मिल सके।