सऊदी अरब में आज सोमवार को प्रवासी विदेशी नागरिकों के लिए सऊदी अरब आने के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिया है. सऊदी अरब ने अपनी जानकारी में कहा कि वह इस साल अपनी पूरी क्षमता के जगह 70% तक हज यात्रियों को वार्षिक यात्रा के लिए बुलाएगा.
सऊदी अरब ने कहा है कि विदेशी नागरिक जिनकी उम्र 20 साल से 65 साल के बीच है और वह किसी दिल के बीमारी, डायबिटीज से अगर ग्रसित नहीं है तो वह लोग https://localhaj.haj.gov.sa पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यह आवेदन शुक्रवार तक खुला रहेगा और 22 जुलाई को जो लोग यात्रा करने के लिए मनोनीत किए जाएंगे उनकी लिस्ट जारी की जाएगी.
संख्या में सऊदी अरब के नागरिक 30% होंगे, और सारे यात्रियों की जांच पवित्र शहर मक्का में कदम रखने से पहले की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
सारे यात्रियों को डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि उन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, या अन्य संबंधित बीमारी नहीं है और उन्हें PCR मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.GulfHindi.com